बद्रीनाथ पुनर्निमाण की आड़ में सरकार हक-हकूमदारों की रोजी-रोटी छीन रही : कांग्रेस

उत्तराखंड, देहरादून : देहरादून स्थित कॉग्रेस भवन में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी व मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में कहा गया कि बदीनाथ मास्टर प्लान के तहत के व्यापारियों और तीर्थपुरोहितों और हकहकूबधारियों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है, उसे रोका जाए। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ट उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि धर्मनगरी में सरकार जो पुनर्निर्माण का कार्य कर रही है हम उसका विरोध नहीं कर रहे लेकिन इसकी आड़ में वर्षों से जो हक-हकूबदार वहां व्यापार और धार्मिक सेवा से अपनी आजीविका कर रहे हैं। सरकार उनको उजाड़ने का काम कर रही है।

 

सरकार उनकी ग्यारह सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार करे

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि सरकार लगातार इनकी मांगों को नजरअंदाज कर वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। सरकार को चाहिए कि वे इनकी ग्यारह सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार करे। कहा कि सरकार जो वहां ध्वस्तीकरण कर रही है. सरकार को दुकान के बदले दुकान और मकान के बदले मकान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी कोई अनुचित मांग नहीं है। सरकार की इस कार्रवाई से आज वहां के व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है जो हिन्दुओं की आस्था के साथ भी खिलवाड़ है। उन्होने कहा कि बद्री विशाल हिन्दुओं की आस्था का एक बड़ा केन्द्र है। ऐसे में वहां के ही तीर्थ पुरोहितों के सामने सुरक्षा का संकट खड़ा हो जाएगा तो आम जनता की आस्था को भी ठेस पहुंचेगी।

About Post Author