10वीं बार पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा, मणिपुर पर बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK- 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है। ये लगातार 10वीं बार है जब लालकिले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपने 10 साल के यूपीए कार्यकाल में लगातार 10 बार तिरंगा फहराया था।

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की. इसके बाद लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने कहा, मैं आज देश की आजादी की जंग में जिस जिसने योगदान दिया है, मैं उनको नमन करता हूं।

मणिपुर पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर में पिछले दिनों हिंसा का दौर चला लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं. देश मणिपुर के लोगों के साथ है। लोग शांति के पर्व को आगे बढ़ाए। शांति से ही रास्ता निकलेगा। केंद्र और राज्य सरकार शांति बनाए रखने के लिए भरपूर प्रयास कर रही और करती रहेगी।

10वीं बार पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है। ये लगातार 10वीं बार है जब लालकिले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया है। राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी लालकिला पहुंचे। यहां पीएम मोदी 10वीं तिरंगा फहराया और देश के नाम संबोधन किया।

About Post Author