टेस्ला ने कारों पर दिया बड़ा डिस्काउंट, कारों के बारे में जानिए

KNEWS DESK :- टेस्ला ने अपनी कारों में भारी डिस्काउंट की घोषणा की है| टेस्ला ने बिक्री की गिरावट को देखते हुए कारों में डिस्काउंट दे दिया है| जिसके चलते टेस्ला के प्रॉफिट पर काफी असर पड़ेगा |

टेस्ला कार्स :-

टेस्ला ने चीन में बिक्री की जाने वाली अपनी Y मॉडल इलेक्ट्रिक कार पर 14,000 युआन जो भारतीय बाजार में लगभग 1.5 लाख रुपए की कटौती की घोषणा कर दी, साथ ही  कंपनी ने अपनी मॉडल Y की लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस वर्जन भी 2,99,900 युआन भारतीय रुपये में लगभग 34 लाख  और 3,49,900 युआन (लगभग 40 लाख) रुपए का डिस्काउंट कर दिया है|

मॉडल पर डिस्काउंट :-

टेस्ला का मॉडल Y कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे अहम मॉडल में से एक है, जो टेस्ला की शुरुआती कार मॉडल 3  से मिलता जुलता है| टेस्ला ने डिस्काउंट के साथ चीन में टेस्ला मॉडल 3 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए इंश्योरेंस सब्सिडी की भी घोषणा की है, जोकि 8,000 युआन (लगभग 91,000 रुपए) की है| टेस्ला की गाड़ियों पर दिए जा रहे ये ऑफर 14 अगस्त से लागू होकर 31 सितंबर तक वैलिड रहेंगे|

एडजस्टमेंट स्ट्रेटेजी:-

टेस्ला अपनी गाड़ियों की कीमत में एडजस्टमेंट वाली स्ट्रेटेजी को यूएस और चीन की मार्केट में पहले भी देख चुका है| जिसमें गाड़ियों की कीमत में कटौती की जाती है, साथ ही कई तरह के डिस्काउंट और इन्सेन्टिव्स भी दिए जाते हैं| यह बदलाव इन्वेंट्री को प्रभावित करने के साथ कॉम्पिटीटिव मुकाबला करने और इकनोमिक लैंडस्केप को संभालने के लिए किये जाते हैं|

 

About Post Author