अधीर रंजन के सस्पेंशन पर मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, कहा-”इतनी सी बात पर सस्पेंड कौन करता है?”

KNEWS DESK- लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया| आपको बता दें कि पीएम मोदी पर असंसदीय टिप्पणी करने के आरोप में बीते गुरुवार को सदन अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसको लेकर आज यानी 11 अगस्त को राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नीरव मोदी का नाम लेने पर आपने हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया, इतनी सी बात पर सस्पेंड कौन करता है?

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सदन में बहस के दौरान अगर कोई सदस्य असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो उसको वहीं पर टोकना चाहिए| उसके शब्दों को लेकर आपत्ति भी जताई जा सकती है लेकिन आपने लोकसभा में हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया| नीरव का मतलब होता है शांत लेकिन आपने उनको इतनी सी बात पर सस्पेंड कर दिया|

बीते गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी ने कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी पर मर्यादा की सीमा लांघने का आरोप लगाया| बीजेपी ने कहा कि भाषण देते समय कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को अपशब्द कहे और उनकी तुलना धृतराष्ट्र से की|

10 अगस्त को सदन में अधीर रंजन चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया उसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी को धृतराष्ट्र और भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी के समान बताया| जिसके बाद सदन में बैठे बीजेपी नेताओं ने आक्रोश में आकर उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उनसे माफी मांगने की बात कही| अधीर रंजन चौधरी के इस विवादित बयान को लोकसभा की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है|

About Post Author