KNEWS DESK- लोकसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है| 10 अगस्त को पीएम मोदी ने विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक अपने भाषण से विपक्ष पर निशाना साधा| जिसे लेकर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं| उन्होंने कहा, उनके संसद में उठाए गए 11 सवालों में से एक का भी जबाव नहीं मिला|
ओवैसी ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, मैंने 11 सवाल उठाएं, उनमें से पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से एक का एक भी जवाब नहीं मिला| मुसलमानों के खिलाफ हेट क्राइम की निंदा करने से उनका इनकार हमें वो सब कुछ बताता है जो हमें जानना चाहिए| चीन पर एक शब्द भी नहीं कहा, क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वो अपने पुराने दोस्त शी जिनपिंग से दोबारा मिलने की योजना बना रहे हैं?
I raised 11 questions. Did not even get one answer from the @narendramodi .His refusal to condemn hate crimes against Muslims tells us everything we need to know. Not a word on China – is it because he is planning to meet his old friend Xi Jinping again? pic.twitter.com/dFbxbCZQFZ
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 11, 2023
लोकसभा में मोदी ने किए दावे…
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2018 में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि विपक्ष 2023 में भी अविश्वास प्रस्ताव लाएगा| अब पीएम मोदी ने एक बार फिर 2024 के चुनाव में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है और कहा कि विपक्ष 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा|