KNEWS DESK- 10 अगस्त यानी आज AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला| उन्होंने कहा, कल हमारे गृह मंत्री ने कहा कि भारत छोड़ो अगर इन्हें पता चल जाए कि भारत छोड़ो का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वो ये भी नहीं बोलेंगे|
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि यूसुफ मेहर अली ने भारत छोड़ो का नारा बनाया जिसको महात्मा गांधी ने पूरे देश में एक पैगाम दिया| आज कहना चाहिए चाइना भारत छोड़ो| गौरक्षक मोनू मानेसर जो आज आपका डार्लिंग बन गया है उसको बोलें भारत छोड़ो| ओवैसी ने कहा कि आप तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हो| केंद्र सरकार जो राजनीति कर रही है, उससे नुकसान देश को होगा| मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है|
आखिर अमित शाह ने ऐसा क्या कहा…?
दरअसल, 9 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि उन्होंने विपक्षी नेताओं के भाषण सुने और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह अविश्वास प्रस्ताव केवल भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है| उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर पीएम ने नारा दिया- भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो और तुष्टिकरण भारत छोड़ो| पीएम मोदी ने 2014 से राजनीति के एक नए युग की शुरुआत की है|
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के समय हैदराबाद के सांसद ने ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल की गोलीबारी, हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन और बिलकिस बानो मुद्दे जैसे कई मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि कई स्कॉलरशिप बंद कर दी गईं, जिसके परिणामस्वरूप 1.80 लाख मुसलमान अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में असफल रहें|