KNEWS DESK- एशिया कप और विश्व कप साल2023 में यानि इसी साल होने हैं। ऐसे में ये साल क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसलिए खिलाड़ियों का फिट रहना भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसी के साथ शानदार फॉर्म में भी रहें, जिससे विश्व कप जीतने का सपना पूरा हो सके। आईसीसी ने बीते दिन वनडे के लिए बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। जिससे पता चलता है कि कौन सा देश इस समय तैयारियों में आगे है। आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की कंडीशन क्या है और कहां अभी कमी रह गई है।
🔸 Kuldeep Yadav enters top 10
🔸 Shubman Gill continues his impressive riseSome good signs for India's white-ball players in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings update 💪
More 👉 https://t.co/CAC9vJc2gw pic.twitter.com/EegJp18Xq2
— ICC (@ICC) August 9, 2023
गिल ने रैंकिंग में बिखेरा अपना जलवा
पहले आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के लिए किस खिलाड़ी ने रैंकिंग में धूम मचाई हुई है। दरअसल गिल ने रैंकिंग में अपना जलवा कायम किया हुआ है। इस समय गिल 5वें नंबर पर काबिज हैं, और पिछली रैंकिंग के मुकाबले 2 स्थान का फायदा इस खिलाड़ी को हुआ है। इसके अलावा गिल इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जो टॉप 5 में मौजूद हैं।
टॉप 10 में ये भारतीय
भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो 9वें नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली के नंबर में अभी कोई अंतर नहीं आया है। तो ये वो दो खिलाड़ी हैं जो इस समय टॉप 10 में मौजूद हैं. वहीं बात नंबर 1 की करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम ने अपना जलवा कायम किया हुआ है। वहीं नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर ड्यूसेन हैं।
रैंकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि भारत को अभी भी अपनी बल्लेबाजी में काम करने की जरूरत है। विश्व कप के लिए 2 महीने का समय है। टीम के पास मौका है कि खोई हुई फॉर्म को हासिल किया जाए। तभी जाकर बात बनेगी।