रिपोर्ट- एकरार खान
गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर से है। जहां आगामी 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा इस बार स्वतंत्रता का पर्व कई मायनों में खास होगा। सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है। यह अभियान आज 10 अगस्त से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक पूरे जनपद में मनाया जाएगा। मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित की गई हैं, जिसकी पुष्टि आज आमघाट पार्क में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने की, उन्होंने बताया कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान के तहत मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन व तिरंगा अभियान के तहत मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम की शुरूआत आज पूरे जनपद में ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर एक साथ की गई है, सबसे पहले डीएम आर्यका अखौरी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश के तहत हर ग्रामसभा से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित करके देश और प्रदेश की राजधानी में जाएगा।
वहीं आमघाट पार्क में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल और उनके प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने भी बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे नगर और जनपद के साथ पर देश और प्रदेश में ग्रामसभा स्तर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत देश के वीरों को नमन करने के साथ सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में जाग जगह कार्यक्रम 15 अगस्त तक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज सभी ने अपनी मिट्टी को हाथ में लेकर सार्वजनिक शपथ लेते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का प्रण लिया है।