सपा सांसद एसटी हसन ने नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर पर उठाए सवाल, कहा-”गरीबों के साथ ये जुल्म ठीक नहीं”

रिपोर्ट-अरहम अली (ब्यूरो चीफ)

मुरादाबाद:हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद हो रही बुलडोजर की कार्रवाई पर सपा सांसद डॉ0 एस टी हसन ने सवाल खड़े किए हैं| उनका कहना है कि गरीबों के साथ ये जुल्म नहीं करना चाहिए|

मुरादाबाद लोकसभा 06 से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि नूंह जैसी घटना देश के अंदर नहीं होनी चाहिए| इस मामले में अपराधियों को पकड़ कर सख्त सजा देनी चाहिए लेकिन बुलडोजर चलाना उचित नहीं है| सपा सांसद ने कहा कि दंगे से किसको फायदा मिलता है नूंह की घटना में कुछ लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं| उन सभी वीडियो की सही से जांच करनी चाहिए, जो लोग वीडियो में हुड़दंग करते हुए दिख रहे हैं| ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए| वहां काफी गरीब लोग रहते हैं जो प्लास्टिक की पन्नी डालकर रह रहे हैं|

सरकार को अपराधियों एवं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन गरीबों पर बुलडोजर चलाना उचित नहीं है ऐसे लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं जिनके पास दो वक्त की रोटी भी खाने के लिए नहीं है| सरकार को आरोपियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए| ऐसे में यदि बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई हुई तो वह उनके लिए सही नहीं है| यदि कसूर एक व्यक्ति ने किया है, तो उसके परिवार बीवी बच्चों को सजा नहीं देनी चाहिए|

About Post Author