नेशनल हाईवे पर सफर होगा सुहावना, ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप में हैं बड़े काम के फीचर्स

KNEWS DESK- नेशनल हाइवे पर सफर करना होगा अब और भी आसान। किसी भी तरह की मदद के लिए अब आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप को अपने फोन में जरूर रखें। इस ऐप का नाम है राजमार्ग यात्रा ऐप।

NHAI यानि की NATIONAL HIGHWAY AUTHORITY OF INDIA ने इस ऐप को लॉन्च किया है और इस ऐप के बहुत फायदे हैं वो भी जल्दी से आपको बताते हैं राजमार्ग यात्रा ऐप से आपको रास्ते में पड़ने वाले सभी टोल, पेट्रोल पंप, हर एक वो चीज जो रास्ते में पड़ेगी सभी की जानकारी आपको मिल जाएगी साथ ही हाइवे पर किसी एक PARTICULAR AREA का मौसम कैसा है आप ये भी पता लगा सकते हैं और मान लीजिए रास्ते में किसी का Accident हो जाए या फिर गाड़ी खराब हो जाए या कोई PROBLEM हो तो भी आप इस ऐप पर बता सकते हैं। आपको रिस्पॉन्स तुरंत मिलेगा। मतलब एक ऐप से आपकी सारी समस्याए दूर हो जाएंगी। हिंदी और ENGLISH दो भाषाओं में ये ऐप है।

https://www.instagram.com/reel/Cvl8ccrAI6-/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

‘राजमार्ग यात्रा’ राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को वन स्टॉप प्लेटफॉर्म की तरह जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य करता है। ऐप के जरिए वास्तविक समय की मौसम की स्थिति, समय पर प्रसारण सूचनाएं और नजदीकी टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल और अन्य आवश्यक सेवाओं के बारे में जानकारी देता है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक निर्बाध और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होती है।

कंप्लेन को कर सकते हैं ट्रैक

ऐप एक बिल्ट-इन शिकायत निवारण और सिस्टम से लैस है. उपयोगकर्ता बेहतर स्पष्टता के लिए जियो-टैग किए गए वीडियो या फोटो एड करके आसानी से राजमार्ग से संबंधित मुद्दों की रिपोर्ट कर सकते हैं। रजिस्टर्ड कंप्लेन को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा, किसी भी देरी के मामले में सिस्टम-जनरेटेड मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। उपयोगकर्ता पूर्ण पारदर्शिता के लिए अपनी शिकायतों की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं।

About Post Author