ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे दूसरे दिन जारी, हिन्दू पक्ष की वादिनी ने तहखाने के खोले कई राज

KNEWS DESK… ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे के दूसरे दिन यानी आज जांच टीम तहखाने के अंदर गई, जहां से कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. तहखाने के अंदर से ऐसे  सबूत मिले हैं, जिसके बाद पूरे मामले का रुख बदल सकता है. ज्ञानवापी मामले में याचिका दाखिल करने वाले हिन्दू पक्ष की वादिनी सीता साहू ने तहखाने के अंदर का पूरा सच बताया है. उनका कहना है कि तहखाने के अंदर से उम्मीद से ज्यादा हिन्दू चिन्ह मिले हैं.

यह भी पढ़ें… जानिए ASI की टीम कैसे कर रही जांच,ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरे दिन,पहले दिन मिले अहम सबूत

दरअसल आपको बता दें कि वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कल यानी 4 अगस्त से इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ. जिसके बाद से लगातार सर्वे के दौरान अहम सबूत मिल रहे हैं. जो अपने आप में चौकाने वाले हैं. आज ज्ञानवापी में ASI सर्वे का दूसरा दिन जिसमें मस्जिद का ताला खोला गया है साथ ही मस्जिद के अंदर बने तहखाने को भी खोला गया है जिसमें ASI सर्वे जारी है इसी बीच हिंदू पक्ष की वादनी ने हिंदू चिन्ह मिलने को कई अहम बातें मीडिया के सामने कही हैं. ज्ञानवापी के तहखाने से क्या-क्या चीज़े मिली है इसे लेकर हिन्दू वादनी सीता साहू ने कहा कि तहख़ाने में से उम्मीद से ज़्यादा हिंदू चिन्ह मिल रहे हैं. तहख़ाने की पश्चिमी दीवार चीख चीख कर कह रही है कि ये हिन्दू धर्म स्थल था. जांच के दौरान टीम को यहां से कलश मिले है, स्वस्तिक चिन्ह मिले हैं, आला मिला हैं, कमल मिले हैं, त्रिशूल और मूर्तियां भी मिली हैं. उन्होंने बताया कि हिन्दू प्रतीक चिन्हों को छुपाने की कोशिश की गई थी. दीवारों को चूने से पोतकर इन चिन्हों को मिटाने का प्रयास किया गया था.

यह भी पढ़ें… मस्जिद का खोला गया ताला,मुस्लिम पक्ष के वकील ने तहखाने की चाबी देने से किया मना,जानिए क्या कहा…

हिंदू पक्ष की वादिनी ने तहखाने के खोल राज

जानकारी के लिए बता दें कि आज ASI की टीम शुरू से ही ये मानकर चल रही थी तहखाने के अंदर से कई अहम सबूत मिल सकते हैं. ऐसे में जांच टीम ने अंजुमन इंतजामिया कमेटी से तहखाने की चाभी मांगी. जिसके बाद मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमद ने आज तहखाना खोला, जिसके बाद सर्वे टीम ने तहखाने में प्रवेश किया. टीम का मानना है कि यहां कई और महत्वपूर्ण तथ्य छुपे हो सकते हैं. हिन्दू पक्ष की वादिनी सीता साहू के मुताबिक तहख़ाने में एक चार फ़ीट की मूर्ति मिली है, जिस पर कुछ कला कृतियाँ हैं. ASI अपने हाईटेक इंस्ट्रूमेंट के ज़रिये मूर्ति के काल खण्ड का पता लगा रहा है. सूत्रों की मानें तो मूर्ति के अलावा एक दो फीट का त्रिशूल भी मिला है, साथ ही पांच कलश और कमल निशान आकृतियाँ दीवार पर मिली हैं. ज्ञानवापी में वजूखाने को छोड़कर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है. कल से अभी तक मस्जिद का रकबा नंबर 9130 के बैरिकेटेड एरिया में सर्वे की कार्रवाई हो रही थी. अब एएसआई की टीम तहख़ाने में भी पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें… मस्जिद का खोला गया ताला,मुस्लिम पक्ष के वकील ने तहखाने की चाबी देने से किया मना,जानिए क्या कहा…

ASI टीम पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने लगाए गम्भीर आरोप

बता दें कि ASI ने आज भी सर्वे के लिए चार टीमें बनाई है. दो टीमों ने परिसर की पश्चिमी दीवार की जांच शुरू कर दी है, एक टीम पूर्वी दीवार की जांच कर रही है और एक टीम को उत्तरी दीवार व उससे जुड़े क्षेत्रों में जांच के लिए लगाया गया. इमारत की बाहरी दीवारों के आसपास GPR का उपयोग किया जा रहा है. सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष से 9 लोग और हिंदू पक्ष से 7 लोग ज्ञानवापी में मौजूद हैं. मुस्लिम पक्ष के वकील का ASI पर आरोप है कि ASI ने हमें सर्वे का नोटिस तक नहीं दिया.

यह भी पढ़ें… जानिए कैसे हो रहा है ज्ञानवापी में ASI सर्वे?, वजूखाने में नो एंट्री

About Post Author