उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन ने मचाई तबाही,दुकानें बहीं,15 लोग लापता,बचाव कार्य जारी

KNEWS DESK- देशभर में काफी दिनों से मॉनसून खराब चल रहा है। मैदानी इलाकों में भीषण बारिश से बाढ़ आ गई है और सड़कों पर पानी भरा है। पहाड़ी इलाकों में लोगों को भूस्खलन का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड से सामने आया है। यहां भूस्खलन के कारण 2 दुकानें और एक खोखा बह गया है।कई लोगों के दबे होने की आशंका। बचाव दल  SDRF द्वारा इन्हें खोजने का काम जारी है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बार फिर से भारी बारिश के चलते भयंकर भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक काफी नुकसान हो गया है। । केदारनाथ धाम में गुरुवार देर रात को  मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी चट्टान के खिसकने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में करीब 15 लोग लापता हो गए है।  जिनमें कुछ नेपाली मूल के लोगों की होने की भी आशंका जताई जा रही है और  लगातार हो रही बारिश के चलते DDRF,SDRF, NDRF, YMF, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार‌ सहित्य सभी टीमें तैनात है। मौसम विज्ञान केंद्र  की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड में लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेशभर में 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है।जिसमे  नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी,  चमोली और बागेश्वर जिले के लिए तो बारिश का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड के अलावा आज राजधानी दिल्ली NCR में भी हल्की हल्की  बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार बताए है। इसके साथ मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में  MP ,UP छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का होने के अनुमान लगाया है। पश्चिमी UP, MP में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी  कर दिया है।

About Post Author