बदायूँ : नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, थाना प्रभारी व सिपाही ने पेश की मानवता की मिसाल

रिपोर्ट- रीतेश चौहान 

बदायूँ।  बदायूँ के थाना क्षेत्र उसावां के गौतरा में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक नवजात शिशु के मिलने सूचना किसी ने PRV 1301 पर दी मौके पर पहुँची PRV में तैनात सिपाही राहुल ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह को दी उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मौके पर जाकर बिना देरी किये शिशु को नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। उपचार के बाद उन्होंने शिशु को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया।

दरअसल आपको बता दें कि बदायूँ के थाना उसावा क्षेत्र के ग्राम गौतरा पट्टी भौनी में बीती रात को पुलिया के पास खेत में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर देखने के लिए भीड़ एकत्रित होने लगी खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई सुबह के समय 7.30 बजे आकाश पुत्र पुरुषोत्तम निवासी गांव गौतरा पट्टी भौनी खेत पर गए तो उन्होंने खेत में कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु देखा जिसकी उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी सूचना मिलते ही पीआरबी 1301 पर तैनात उप निरीक्षक ओमप्रकाश कॉन्स्टेबल राहुल दिवाकर चालक दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले बच्चों को कब्जे में मैं लिया डायल 112 के सिपाहियों ने उपनिरीक्षक ने वहाँ पर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो सभी ने मना कर दिया कि यह बच्चा हमें नहीं मालूम किसका है पीआरबी सिपाही शिशु को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं ले गए जहां पर सूचना मिलते ही उसावा थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पहुंच गए यह बच्चा बीती रात को पैदा हुआ थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड हेल्प के सुपुर्द कर दिया और उसकी आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें… बृजभूषण सिंह ने कहा- परिवार का कोई सदस्य WFI का नहीं लड़ेगा चुनाव

About Post Author