बीते दो माह पूर्व सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर देहरादून के एसजीआरआर के छात्र अमन भंडारी से मुस्लिम युवकों की भीड़ ने जानलेवा हमला किया था। जिसपर पुलिस ने जिसपर अमन के परिजनों ने और अन्य लोगों ने उन्हें गिरफ़्तारी की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में बीते दिन हमलावर व उसके परिजनों समेत 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। जिसके बाद उक्त आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। मामले में इंटेलिजेंस व एलआइयू भी जांच कर रही है। वहीं हमले में घायल अमन का महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चर रहा है। जिसकी हालत पहले से बेहतर है। जानलेवा हमले से अमन के सिर पर चोटें भी आयी हैं।
सोशल मीडिया पर टिप्पणी के चलते किया जानलेवा हमला
मामला पुरानी रंजिस का है। जिसमें दो माह पूर्व अमन भंडारी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करी थी। जिसके बाद मुस्लिम युवकों द्वारा उसे मारने की योजना बनायी गयी। और बीती रोज वह कॉलेज से आ रहा था तब उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर गिराया गया। फिर उसके संभलने से पूर्व ही उसपर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुस्लिम युवकों ने लाठी डंडो और हथियार से हमला कर दिया। उसी दौरान संस्थान से बाहर आ रहे छात्रों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि हमला करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा। मामले की जांच चल रही है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।