दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रशासन अलर्ट, 20,000 रुपए तक चुकाना होगा जुर्माना

KNEWS DESK- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की मनमानी बढ़ गई है। जिसके कारण प्रशासन भी अब अलर्ट हो गया है। आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक अब दोपहिया वाहनों के खिलाफ सिर्फ एनएएचआई ही नहीं बल्कि प्रशासन भी एक्शन मोड़ में आ गया है। अब जुर्माने की धनराशि 5000 रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए तक करने की योजना बनाई जा रही है। यही नहीं ये चालान डिजिटली वाहन चालकों के घर पहुंचेगा।

हाईवे के दोनों छोरों पर पुलिस की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोई भी दोपहिया वाहन चालक गलती से भी हाईवे पर न चढ़ जाए लेकिन इसके बावजूद भी कुछ चालक बीच एक्सप्रेसवे से अपनी बाइक्स को हाईवे पर चढ़ा ले रहे हैं। जिससे एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या में इजाफा होने लगा है। जिसको लेकर नेशन हाईवे  ऑथेरिटी के अलावा प्रशासन भी गंभीर हो गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही जुर्माने की धनराशि को 20 हजार रुपए करने पर विचार चल रहा है।

प्रशासन के आदेश पर बहुत जल्द दोपहिया वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें एनएचएआई भारी संख्या में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की नंबर प्लेट पुलिस को सौंपेगा। यही नहीं जुर्माने के साथ इन वाहन स्वामियों के खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी यही नहीं परतापुर इंटरचेंज के पास खड़े होकर दोपहिया वाहनों के खिलाफ अभियान को और अधिक धार देने की बात कही जा रही है ताकि कोई भी बाइकर्स एक्सप्रेसवे पर न चल सके साथ ही दिल्ली की ओर भी ट्रैफिक पुलिस की गस्त बढ़ाई जाएगी।

5000 रुपए से 20 हजार किया जाएगा जुर्माना

नियमों के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एक हाईस्पीड़ हाईवे है. जिस पर केलवे चार पहिया वाहनों को ही चलने की अनुमति है। साथ ही हल्के वाहन की गति 100 किमी प्रतिघंटा और भारी वाहन 80 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। यही नहीं हाईवे पर वाहनों की गति की भी समीक्षा रूटीन में की जाती है लेकिन कांवड़ मेला के बाद से दोपहिया वाहनों की संख्या हाईवे पर बढ़ गई है। बाइकर्स हाईवे के बीच से वाहनों को हाईवे पर चढ़ा रहे हैं। परियोजना निदेशक, एनएचएआई अरविंद कुमार  का कहना है कि बहुत जल्द अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी। साथ ही जुर्माने की धनराशि बढ़ाने को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।

About Post Author