गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी जमानत पर जेल से हुए रिहा

गाजीपुर। गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को कल देर शाम गाजीपुर की जिला जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। शाम 5:00 बजे के बाद जिला जेल पर अचानक सुरक्षा घेरा बढ़ गया और पता चला कि अफजाल अंसारी की रिहाई तय है बता दें कि 2 दिन पहले अफजाल अंसारी को जमानत हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी जिसके बाद उनके जमानत की अर्जी स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में वकीलों द्वारा दाखिल की गई जिस पर एक एक लाख की दो जमानतदारों की जमानत पड़ी जिसका वेरिफिकेशन कोर्ट द्वारा करा कर आज परवाना जेल भेज दिया गया और जेल में शाम की गिनती के बाद अन्य कैदियों के साथ अफजाल अंसारी को रिहा कर दिया गया।

दरअसल आपको बता दें कि  29 अप्रैल को अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी व एमएलए स्पेशल कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई थी. वहीं, एक लाख जुर्माना लगाया गया था। अफजल ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहाई की मांग की थी. अपील पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में सुनाई गई सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. वहीं, कोर्ट ने कहा कि इस दौरान उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल नहीं की जाएगी. इसके साथ ही कोर्ट ने अफजल की जमानत अर्जी भी मंजूर कर ली थी जिसके बाद कल देर शाम को रिहाई हो गई है। अफजाल अंसारी के रिहाई के वक्त उनके समाजवादी पार्टी से विधायक भतीजे शोएब अंसारी मन्नू खुद उनको लेने जेल पहुंचे थे और अफजाल अंसारी को बिना झंडा लगी हुई गाड़ी में वह बाहर लेकर निकले कमजोर दिख रहे हैं अफजाल अंसारी के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी और उन्होंने थोड़ी देर के लिए गेट पर गाड़ी धीमी की और पत्रकारों से कहा कि कल बात करेंगे पत्रकारों ने उनका स्वास्थ्य पूछा तो उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक है कल आपसे बात करेंगे उसके बाद अफजाल अंसारी अपने घर मोहम्दाबाद की तरफ निकल गए इस बीच जेल परिसर में चारों तरफ सुरक्षा  व्यवस्था चाक-चौबंद रही। इस मौके पर अफजाल अंसारी के अधिवक्ता विजय शंकर पांडे ने बताया कि हाईकोर्ट से उनकी जमानत मंजूर होने के बाद उनकी जमानत के लिए हम लोगों ने गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में हमने जमानत अर्जी दी थी जिसमें कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्देश पर जमानत मंजूर करते हुए एक लाख के दो जमानत दारों का वेरिफिकेशन कराते हुए उनको जमानत दे दी है, फिलहाल अफजाल अंसारी जमानत पर रिहा हो गए हैं और अपने घर गए हैं। वकील ने बताया कि अफजाल अंसारी का स्वस्थ अच्छा नहीं है ऐसा डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है। अब अफजाल अंसारी सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

About Post Author