उत्तर प्रदेश में ‘भर’ और ‘राजभर’ जाति ST वर्ग में होगी शामिल, योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

KNEWS DESK…. ओम प्रकाश राजभर के NDA में शामिल होने का असर दिखने लगा है।  UP सरकार भर और राजभर जाति को OBC से अनुसूचित जनजाति  में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने इन दोनों जातियों को एसटी में शामिल करने के लिए कई जिलों में सर्वे कराया है सारी तैयारियां हो चुकी हैं और प्रस्ताव केंद्र को भेजने की तैयारी की जा रही है।

आपको बता दें कि साल 2017 में ओपी राजभर अपनी पार्टी सुभासपा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में पहले कैबिनेट मंत्री बने थे। बाद में उन्हें योगी कैबिनेट से बाहर निकाल दिया गया था। पिछले विधानसभा चुनाव में वह सपा के साथ आये थे। लोकसभा चुनाव से पहले वह एक बार फिर BJP के नेतृत्व वाले NDA में चले गए हैं।  दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने NDA में शामिल होने की घोषण की थी। NDA के गठबंधन में शामिल होने के साथ ही ओपी राजभर ने CM योगी आदित्यनाथ से भेंट की  साथ ही राजभर ने चिट्ठी लिखकर CM से भर और राजभर को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की मांग की है।

यह भी पढ़ें… कर्नाटक हाईकोर्ट के 5 जजों को मिली धमकी,काॅलर बोला-पाकिस्तानी अकाउंट में जमा करो 50 लाख वरना….

शिक्षा और नौकरियों में मिलेगा अधिक अवसर-राजभर

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद राजभर ने दावा किया था कि CM ने उनका कहना मान लिया है और उन्होंने समाज कल्याण विभाग को भर और राजभर बिरादरी को एसटी वर्ग में सूचीबद्ध करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का ऐलान कर दिया है। ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि UP में भर और राजभर बिरादरी को ओबीसी श्रेणी में रखा गया है। जबकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उन्हें अनुसूचित जनजाति में रखा गया है। CM योगी से मिलने के बाद राजभर ने कहा कि जल्द ही राजभर समाज UP  में भी एसटी वर्ग का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा साथ ही समाज के युवाओं को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अधिक अवसर मिलने लग जाएंगे।

यह भी पढ़ें… चंद्रयान-3: चांद पर होगी भारत की छाप, 23 अगस्त को चांद की सतह पर उतरने की संभावना!

About Post Author