शहर में ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहनों का किया चालान

उत्तराखंड, देहरादून : वाहनों पर ऑटो कम्पनियों द्वारा साधारण हॉर्न दिया होता है। लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी के चलते इन वाहनों पर अपने मन मुताबिक प्रेसर हॉर्न लगा लेते हैं। ऐसे मे ये वाहन जब सड़क पर यातायात से गुजरते हैं, तो अपने इस प्रेसर हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसकी तेज और तीखी आवाज न सिर्फ आमलोगों को परेशान करती है बल्कि सड़क पर चल रहे बुजुर्ग लोगों को भी इससे काफी परेशानी होती है। इसी के खिलाफ बीते दिन शहरभर में अभियान चलाया गया। आरटीओ देहरादून की ओर से बीते दिन ऐसे वाहन जो ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं पर चालान की कार्रवाई की गयी।

 

देहरादून आरटीओ ने किये 47 वाहनों के चालान

आरटीओ देहरादून ने बीते दिन शहरभर में ध्वनि प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर चालान की कारवाई करी। एआरटीओ राजेन्द्र विटारिया और श्वेता रौथाण परिवहन कर अधिकारी ने देहरादून में 47 ऐसे वाहनों का चालान किया जो शहर में ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। शहर में ध्वनि प्रदूषण के सम्बन्ध में आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि समय समय पर आरटीओ द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है। उन्होने बताया कि बीते और वर्तमान साल में दून में 829 ऐसे वाहनों के चालान किए गये हैं जो ध्वनि प्रदूषण करते पाये गये। साथ ही बताया कि पहली बार में ऐसा करते पाये जाने पर ढाई हजार का चालान है, जबकि दोबारा ऐसा करते पाये जाने पर चालान पांच हजार साथ ही डीएल भी निलंबित किये जाने का प्रविधान है।

About Post Author