राज्य के आर्थिक रूप पिछड़े युवाओं को तीन विवि सिविल सेवा परीक्षा की देंगे मुफ्त कोचिंग

उत्तराखंड : सिविल सेवा परीक्षा को पास करना बहुत कठिन होता है। हर किसी युवा का सपना होता है कि वह इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपना साथ परिवार और राज्य का नाम रोशन करे। लेकिन बहुत कम युवा इसे पास कर पाते हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि इसकी कोचिंग काफी महंगी होती है। ऐसे में आर्थिक रूप से पिछड़े युवा अपने इस सपने को साकार नहीं कर पाते। इसी को देखते हुए राज्य में तीन विवि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग देने जा रहे हैं।

 

मुफ्त सिविल सर्विस परीक्षा की कोचिंग से राज्य के युवाओं को मिलेगा लाभ

बीते दिन रविवार को राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह सेनि ने सिविल सेवा में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं के लिए सम्मान समारोह में कहा। राज्य में तीन विवि गोविंद बल्लभ पंत कृशि एवं प्रौद्योगिकी विवि, दून विवि साथ ही श्रीदेव सुमन विवि आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए कोचिंग सेंटर श्रीदेव सुमन के ऋषिकेश कैंपस में शुरू किया जा रहा है। इस मुफ्त कोचिंग का लाभ ऐसे युवा ले सकेंगे जो सिविल सेवा में जाना तो चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते महंगे कोचिंग सेंटर से कोचिंग नहीं ले सकते। कोचिंग सेंटर को इसी वर्ष अक्टूबर माह में शुरू किया जा सकता है।

About Post Author