KNEWS DESK… उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्विफ्ट कार अचानक नहर में गिर गई है. कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
♦तेज रफ्तार से आ रही कार नहर में गिरी कार में सवार 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
♦घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया
♦एटा अमापुर बॉर्डर पर थाना कोतवाली देहात के बेवर सीडर नहर की घटना@Etahpolice
— Knews (@Knewsindia) July 24, 2023
दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में गंजडुंडवारा थाना के गांव आडंउआ का मामला है. जहां तबीयत खराब होने की वजह से विनीता अपने घर से परिवार वालों के साथ डाक्टर को दिखाने के लिए एटा जा रही थी. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. जिसमें 4 लोग एक ही परिवार के थे और पांचवां कार चालक था. स्थानीय लोगों का कहना है कि विनीता की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उसके परिवार वालों ने पास के ही एक गांव से कार मंगवायी थी. उसी कार में विनीता और उसके पति के अलावा ससुर, सास भी मौजूद थे. इसके साथ ही कार चालक शिवम भी था. कार अभी कोतवाली थाना देहात क्षेत्र के गांव मुहारा घाट के पास से निकल ही पाई थी, कि खारजा नहर में कार अनियंत्रित होकर अचानक जा गिरी. जिसके चलते कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि भाई ने जानकारी लेने के लिए फोन किया तो मोबाइल बंद पाया गया. इसके बाद उसने बारी-बारी से कार में सवार परिवार के सभी सदस्यों को फोन लगाया. लेकिन सबका फोन बंद ही पाया गया. इसके बाद भाई को कोई अनहोनी होने का शक होने लगा. जिसके तुरंत बाद परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. गांव के लोग उनकी तलाश में जुट गए. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. अंत में रात्रि करीब 12 बजे लोगों ने अमांपुर थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद स्थानीय लोग फिर से तलाशी में जुट गए. सुबह 5 बजे के बाद कार नहर में गिरी हुई मिली. जहां कार में सवार पांचों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.