McDonalds के बाद अब सबवे ने सलाद-सैंडविच से हटाया टमाटर, बढ़ती कीमत के चलते लिया फैसला

KNEWS DESK- टमाटर की बढ़ती कीमत से सिर्फ आम जनता ही परेशान नहीं है, बल्कि फास्ट फूड चेन चलाने वाली कंपनियों के बजट पर भी असर पड़ा है। मैकडोनाल्ड्स के बाद अब सबवे ने अपने आउटलेट्स से टमाटर को हटा दिया है। कहा जा रहा है कि सबवे इंडिया ने सलाद और सैंडविच में टमाटर सर्व करना बंद कर दिया है। इसके लिए फूड चेन कंपनी ने टमाटर की बढ़ती कीमतों और गिरती क्वालिटी को जिम्मेदार ठहराया है। पिछले एक महीने के दौरान टमाटर की कीमतों में करीब 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली- एनसीआर में टमाटर 150 से 200 रुपये किलो मिल रहा है।

 

बर्गर और रैप्स से टमाटर हटाने का लिया फैसला

सबवे इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थित अपने एक आउटलेट से टमाटर को हटा दिया है। उसने अपने ग्राहकों से कहा है कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर की कमी हो गई है। इसके चलते आउटलेट में पर्याप्त मात्रा में टमाटर की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में आपको कुछ समय के लिए बिना टमाटर के ही सलाद और सैंडविच खाने पड़ेंगे। हालांकि, जल्द ही फिर से टमाटर को मेन्यू में शामिल कर लिया जाएगा। टमाटर की किल्लत को दूर करने के लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन सबवे ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह भारत में अपने कितने आउटलेट्स से टमाटर को हटाया है। वहीं, सबवे स्टोर के एक कर्मचारी ने कहा कि टमाटर बहुत महंगा हो गया है। वहीं, बीते दिनों मैकडॉनल्ड्स ने इंडिया में अपने बर्गर और रैप्स से टमाटर हटाने का फैसला लिया था।

About Post Author