KNEWS DESK- अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले मशहूर सिंगर मुकेश का 22 जुलाई को 100वां था| हालांकि वो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज अभी भी हमारे दिलों में बसी हुई है| सुरों के बादशाह को उनके जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने याद करते हुए उन्हें नमन किया| पीएम मोदी ने उनकी अवाज को दिल छू जाने वाली आवाज बताते हुए ट्विट किया| उनके ट्विट पर मुकेश के पोते नील नीतीन मुकेश ने रिट्वीट किया|
मुकेश को याद करते हुए नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा कि मेलोडी के उस्ताद मुकेश की 100वीं सालगिरह पर याद करता हूं| उनके सदाबहार गाने भावनाओं को बड़े स्तर पर उभारते हैं| उन्होंने भारतीय संगीत पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है| उनकी सुनहरी आवाज और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति सदियों तक लोगों को मंत्रमुग्ध करती रहेगी|
Remembering the maestro of melody, Mukesh, on his 100th birth anniversary. His timeless songs evoke a wide range of emotions and have left an indelible mark on Indian music. His golden voice and soul-stirring renditions will continue to enchant generations.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2023
मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि प्रणाम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी| आभार और सम्मानित महसूस करता हूं| ये पूरे मुकेश परिवार के लिए गर्व का पल है| मेरे पिता और मैं आपका शुक्रिया अदा करते हैं| इस दिन पर आपके इस ट्वीट ने हमारे दिलों को छू लिया है|
Pranaam Hon. Prime Minister Sri @narendramodi ji. Truly humbled & honoured by your magnanimity sir. 🙏🏻 This is indeed a proud moment for the entire Mukesh family. My father joins me in thanking you 🙏🏻. This kind gesture of yours, on this special day, will be etched in our… https://t.co/3O1EYZWobm
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) July 22, 2023
मुकेश का जन्म 22 जुलाई 1923 में दिल्ली में हुआ था| उन्होंने 1944 में अपना सिंगिंग करियर शुरु किया था| उनके गाने आज भी सदाबहार हैं| हिंदी सिनेमा में उनका अतुलनीय योगदान रहा है| उन्होंने अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज किया|