KNEWS DESK… पंजाब के भाखड़ा डैम में पानी का जल स्तर बढ़ने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार खतरा 30 फीट दूर है जिसके चलते सतलुज दरिया के नजदीकी गांव को खाली करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।
दरअसल आपको बता दें कि पानी का स्तर बढ़ने पर किसी भी समय भाखड़ा डैम से पानी छोड़ा जा सकता है। भाखड़ा डैम 1680 फीट खतरे के निशान पर हैं जबकि पानी का जल स्तर 1650 फीट तक पहुंच चुका है। नंगल के SDM ने P.D. P. O. को चिट्ठी लिखी है। भाखड़ा डैम 30 फीट खतरे से दूर है। पानी का स्तर 87 फीट हो चुका है। नंगल डैम से निकलने वाली सभी नहरे फुल कैपिस्टी से बह रही हैं। आने वाले दिनों में कभी भी फ्लड गेट खोले जा सकते हैं। सतलुज किनारे गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सतलुज पंजाब में श्री आनंदपुर साहिब, रोपड़, लुधियाना, जालंधर व अन्य जिलों में होकर जाती है। बी.बी.एम.बी. ने सतलुज से 50 से 100 किलोमीटर के दायरे में सतर्क रहने को कहा है। सतलुज के नजदीक गांव को अलर्ट जारी किया है।