Seema Haider: पाकिस्तान लौटने पर बोली सीमा हैदर, कहा- ‘मैं जिंदा पाकिस्तान नहीं जाऊंगी, मेरी अर्थी ही जाएगी’

KNEWS DESK- पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। सीमा हैदर से यूपी ATS की पूछताछ खत्म हो गई। सीमा ने कहा, ”मैं पाकिस्तान वापस भेजी गई तो मर जाऊंगी। वहां पर लोग मुझे मार देंगे। मैं पाक वापस नहीं जा सकती। पशुपतिनाथ मंदिर में ही मेरी शादी हुई है। बगैर वीजा के आई हूं पर मोहब्बत में आई हूं। मुझे योगी जी और मोदी जी पर भरोसा है कि वो मुझे नहीं भेजेंगे। चाचा मेरे पैदा होने से पहले आर्मी में थे। मेरा भाई मजदूर है।”

सीमा हैदर ने कहा, “सरकार भले ही मुझे डिटेंशन सेंटर में रखे, मगर बच्चों और सचिन के साथ रखे। मैं वहां भी रहने के लिए तैयार हूं।” यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की कि उसे भारत की नागरिकता दी जाए। उसने दुबई जाने के सवाल पर कहा कि मैं कनेक्टिंग फ्लाइट होने के कारण दुबई गई थी। मैं तो काठमांडू के लिए निकली थी।” नेपाल में होटल मैनेजर की ओर से लगाए गए आरोपों पर सीमा ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं। मैंने वहां पर अपने पति का नाम सचिन बताया था। सीमा ने साफ तौर पर कहा कि अब मैं पहले हिंदू हूं। पाकिस्तान भेजे जाने की स्थिति में वहां मेरी जान को खतरा है। सीमा ने दावा किया कि आप इंतजार करिए, जल्द ही सब सच सामने आ जाएगा। जासूस होने के आरोपों को उसने पूरी तरह से खारिज कर दिया।

About Post Author