KNEWS DESK- सावन का पवित्र महीना चल रहा है| इस महीने लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अनेक प्रकार की चीजें चढ़ाते हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें शिव जी को चढ़ाने से भोलेनाथ नाराज हो जाते हैं| इसलिए गलती से भी आप ये चीजें शिव जी को न चढ़ाएं|
टूटे हुए चावल- भगवान शिव को अक्षत यानी साबूत चावल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि टूटा हुआ चावल अपूर्ण और अशुद्ध माना जाता है|
तुलसी पत्ता- तुलसी श्रापित है और शिव जी द्वारा उनके पति जलंधर नामक राक्षस का वध हुआ है| इसलिए शिव पूजन में तुलसी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है|
केतकी के फूल- शिवलिंग पर कभी भी केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए| कहा जाता है कि ब्रह्मा जी के झूठ में जब केतनी ने साथ दिया तो भगवान भोलेनाथ नाराज हो गए और उन्होंने श्राप देते हुए कहा कि उनकी पूजा में केतनी का फूल नहीं चढ़ाया जाएगा|