विजयदशमी के मौके पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बांदा- कल जनपद में दशहरा के मौके पर काफी धूम देखी गई, एक ओर जहाँ त्योहार के मौके पर जगह-जगह रामलीलाओं का आयोजन किया गया तो वहीं पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल व हिन्दू युवा वाहिनी सहित अन्य तमाम हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शस्त्रपूजन कर राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ हुंकार भरी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिन्दुत्व के समर्पित संगठन विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जनपद के रामलीला मैदान में शस्त्र पूजन कर राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ हुंकार भरी, इस मौके पर बंदूको, तलवारों व अन्य शस्त्रों की पूजा की गई।
व्यसनों से दूर रहने का लिया संकल्प
रामलीला मैदान में किये गये शस्त्रपूजन के दौरान बजरंगियों व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने विधिवत शस्त्र पूजन कर समस्त व्यसनों से दूर रहने की शपथ ली। इस मौके पर आचार्य शांतनु द्विवेदी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ ओम का उच्चारण, एकात्मकता मंत्र, विजय महामंत्र के बाद विधिवत शस्त्रों का पूजन किया गया। इसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में जिला संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित का उद्बोधन हुआ। उन्होने अपने उद्बोधन के दौरान बजरंगियों को एकजुट रहने, सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहने व एकजुट होकर धर्मकार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी द्वारा सभी को विजयदशमी की शुभकामनायें दी गईं।