उत्तराखंड- बीते एक सप्ताह पूर्व से शहर के दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच ठप्प पड़ी हुई है। इसका कारण यह है कि दून में केवल एक ही रेडियोलॉजिस्ट तैनात है। सप्ताह भर पूर्व रेडियोलॉजिस्ट के सिर पर चोट आने से वे कुछ दिन अवकाश पर थे लेकिन सिर की चोट गंभीर होने के कारण उनका अवकाश बढ़ गया। वहीं दूसरी ओर मरीजों को लेकर आये तीमारदारों को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच न होने के कारण उन्हें जांच के लिए भटकना पड़ रहा है हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अस्पताल में जांच शुरू कर दी जाएगी।
मरीजों को हो रही परेशानी, जांच को नहीं कोई दूसरा रेडियोलॉजिस्ट
दून अस्पताल में हर दिन अल्ट्रासाउंड की लगभग पचास जांचें होती हैं लेकिन बीते एक हफ्ते से अस्पताल में जांच नहीं हो पा रही है। दरअसल जांच कर रहे रेडियोलॉजिस्ट के सिर पर चोट लगने से बीते एक सप्ताह से जांच नहीं हो पा रही है। जिससे मरीजों को बाहर महंगी फीस पर अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ रहे हैं। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है हालांकि बताया गया था कि कोरोनेशन अस्पताल से एक रेडियोलॉजिस्ट को सप्ताह में कुछ दिन दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने की व्यवस्था की जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वहीं डिप्टी एमएस डा. धनंजय डोभाल का कहना है कि ओपीडी में अल्ट्रासाउंड की जांच की व्यवस्था बनायी जा रही है। जल्द ही इसको सुचारू किया जायेगा।