KNEWS DESK… केंद्र सरकार ने बीती 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रुप में जस्टिस उज्जवल भुइंया और एसवी भट्टी की नियुक्ति की जानकारी दी है। सूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने जस्टिस उज्जवल भुइंया और एसवी भट्टी को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम ने पिछले सप्ताह ही उनके नाम की सिफारिश की थी।
दरअसल आपको बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघावल ने ट्वीट कर दोनों जजों की नियुक्ति की जानकारी दी है। अर्जुन राम मेघावल ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य जस्टिस से परामर्श के बाद जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एसवी भट्टी को सर्वोच्च न्यायालय के जजों के रूप में नियुक्त किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस उज्ज्वल भुइयां वर्तमान में तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्हें सबसे पहले 17 अक्टूबर 20211 को गौहाटी का उच्च न्यायालय के जज के रूप में नियुक्त किया गया था। वह वहां के सबसे वरिष्ठ जज थे और 28 जून, 2022 से वह तेलंगाना उच्च न्यायालय में मुख्य जज हैं। जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी वर्तमान में केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में हैं। उन्हें 12 अप्रैल 2013 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में जज के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद, उन्हें मार्च 2019 में केरल उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया था।