आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने और उपकरणों की खरीद के लिए सीएम गहलोत ने 15 करोड़ रुपए की वित्तीय दी स्वीकृति

KNEWS DESK… प्रदेश में वन्यजीवों की निगरानी आधुनिक तकनीक युक्त उपकरणों से की जाएगी। साथ ही, वन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए वायरलेस सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा। इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने और उपकरणों की खरीद के लिए 15 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

दरअसल आफको बता दें कि इस निर्णय से ड्रोन के माध्यम से सीडिंग के साथ वायरलेस सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। ट्रैप कैमरों से वन्यजीवों की निगरानी की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट इस संबंध में घोषणा की गई थी।

About Post Author