नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर ERCP को लेकर कसा तंज

KNEWS DESK… ERCP को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम गहलोत प्रोजेक्ट के नाम पर सपने बेच रहे हैं। केंद्र इस परियोजना को लेकर काफी गम्भीर है। हमारी सरकार आने पर इसे राष्ट्रीय परियाेजना का दर्जा मिलेगा और उसे पूरा करेंगे। सीएम गहलोत जमीन बेचकर बिचैलियाें को सक्रिय कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएम गहलोत ERCP को लेकर होने वाली मीटिंग में अधिकारियों को नहीं भेजते।

दरअसल आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ने आगे कहा कि  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री जयपुर में मीटिंग करने पहुंचे थे फिर भी गहलोत ने अपने अधिकारियों को इस मीटिंग में नहीं भेजा। सीएम गहलोत केवल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा सीएम विभाग की जमीनें बेच रहे हैं। सीएम ये जमीन ERCP के लिए नहीं बल्कि बिचैलियों को फायदा पहुंचाने के लिए बेच रहे हैं।

सीएम गहलोत पर कसा तंज

राजेंद्र राठौड़ ने सरकार की सोलर पाॅलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान में 13 हजार मेगावाट बिजली उत्पादित होती है। राठौड़ ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने सोलर के नाम पर लोगों की जमीनें हड़प ली। उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम ने राजस्थान को 9 साल में इतना दिया कि इससे पहले इतना कोई भी प्रधानमंत्री नहीं दे पाया।

 

About Post Author