KNEWS DESK- फिल्म निर्माता ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष जब से सिनेमाघरों में आई है तब से विवादों से घिरी हुई है| खासतौर पर फिल्म के बोल जो कि लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आएं हैं| जिसके कारण फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई| जिसके चलते अब मनोज मुंतशिर ने ट्विट के जरिए माफी मांगी है|
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं| अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं| भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
मनोज मुंतशिर के द्वारा माफ़ी मांगने के बाद अब उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं| एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, काफी देर कर दी| जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो| यह काम तो फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर नमक छिड़कने में व्यस्त थे| अब फिल्म की कमाई पूरी तरह थम गई है तो माफी मांग रहे हैं|खैर, देर आए, दुरुस्त आए|
काफी देर कर दी। जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो। यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर…
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 8, 2023
इसी तरह काफी सारे लोगों ने आपनी-अपनी प्रातक्रिया रखी है|आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष 500 करोड़ से ज्यादा के भारी-भरकम बजट में बनी थी|फिल्म ने अभी तक आधी रकम भी नहीं वसूली है| ऐसी स्थिति में फिल्म मेकर्स को भारी घाटे का सामना करना पड़ा है|