रोजमर्रा की जो चीजें लगती थीं सबको महंगी, टमाटर के दाम ने किया उन्हें भी फेल

KNEWS DESK-  भारत के कई राज्यों में 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा है। वैसे तो हर राज्यों में टमाटर की अलग-अलग कीमत है| कहीं 100 रुपए प्रति किलो है कुछ राज्यों में कीमत ज्यादा है कुछ राज्यों में कीमत कम है लेकिन क्या आपने यह अनुमान लगाया कि रोजमर्रा की जो चीजें हमें काफी महंगी लगती थीं खासतौर पर दिल्ली वालों के लिए वही चीजें अब टमाटर के सामने हो गईं सस्ती चलिए हम आपको बताते हैं कि टमाटर के बढ़ते दामों ने किसके दाम कर दिए फीके-

पेट्रोल

कुछ समय से पेट्रोल के बढ़ते दामों ने कर रखा था सबका जीना हराम! दिल्ली में तो पेट्रोल की कीमत तकरीबन 96 रुपये प्रति लीटर है ऐसे में बात करें टमाटर की तो उसकी कीमत 100 से 130 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है|

डीजल 

पेट्रोल जैसा ही हाल डीजल ने भी लोगों का कर दिया था| दिल्ली में डीजल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के आसपास है लेकिन हालात तो ऐसे हो गए कि टमाटर के दाम ने सबके दाम फीके करके दिल्ली वालों का हाल बेहाल कर दिया|

सीएनजी

सीएनजी की कीमत दिल्ली में तकरीबन 73 प्रति किलोग्राम के है| कुछ समय पहले लोगों को ये भी काफी महंगी लगती थी लेकिन टमाटर की कीमतों के सामने ये भी सस्ता लगने लगा है|

एलपीजी

दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये के आसपास है| दिल्ली में अधिकतर लोग किलोग्राम में गैस सिलेंडर खरीदते हैं| जिसके चलते दिल्ली में गैस की कीमत 52 रुपये प्रति किलोग्राम है| खैर इसकी कीमत टमाटर से तो कम ही है|

सीसीडी कॉफी 

अधिकतर लोगों को सीसीडी की कॉफी बहुत महंगी लगती है| तकरीबन 85 रुपये से लेकर 125 के बीच एक रेगुलर कप की कीमत होती है लेकिन टमाटर की कीमतों के आगे तो CCD कॉफी भी फेल हो गई|

अनार

अब अनार के बारे में क्या ही बाताएं आपको क्योंकि दिल्ली में तो अनार और टमाटर की कीमत एक ही है, तो टमाटर खरीदने से अच्छा है कि आप अनार खरीदें सेहत बनाएं|

अदरक

अदरक के बारे में तो सभी जानते हैं इसकी कीमत हमेशा ज्यादा रहती है| इसे किलोग्राम में खरीदने वालों की संख्या बहुत कम ही है| दिल्ली में अदरक तकरीबन 94 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है| सिर्फ यही सब चीजें ही नहीं बल्कि ऐसी कितनी चीजें हैं जो हमे काफी महंगी लगती हैं लेकिन टमाटर के दाम ने सबकी आंखे खोल दी हैं|

About Post Author