दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड फिर ठप, बाहर से जांच करवाने को मजबूर मरीज

उत्तराखंड, देहरादून : शहर का बड़ा अस्पताल दून अस्पताल में हर दिन मरीजों का तांता लगा रहता है। लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर मरीज डॉ से परामर्श लेते हैं। लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है। जब मरीजों को किसी प्रकार का टेस्ट करवाना पड़ता है और वह बंद मिलता है। ऐसा ही अस्पताल में इन दिनों अल्ट्रासाउंड का हो रहा है। सैकड़ों की संख्या में मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाना है। लेकिन अल्ट्रासाउंड करवाने वाले रेडियोलोजिस्ट डॉ एसपी कुड़ियाल के सिर पर चोट लगने से बीते दो दिन पूर्व से छुट्टी पर हैं। ऐसे में अल्ट्रासाउंड करवाने को लेकर मरीजों को निजी लैब भारी फीस देकर करवाना पड़ रहा है।

मरीज निजी लैब से अल्ट्रासाउंड करवाने को मजबूर

दून अस्पताल में करीब हर रोज 50 मरीज ऐसे होते हैं जिनके अल्ट्रासाउंड करवाया जाता है। लेकिन बीते दो दिन से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच ठप पड़ी हुई है। दरअसल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने वाले रेडियोलोजिस्ट डॉ एसपी कुडियाल के सिर पर चोट आने से छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में अस्पताल में कोई दूसरा रेडियोलॉजिस्ट के न होने से मरीजों को जांच के लिए निजी लैबों में जाना पड़ रहा है। हालांकि इस सम्बन्ध में अनुबंधित कम्पनी से कोई दूसरे रेडियोलॉजिस्ट को कहा गया है। हालांकि अस्पताल में तीन रेडियोलोजिस्ट रखने को कहा गया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। केवल एक ही रेडियोलोजिस्ट से काम चलाया जा रहा है।

About Post Author