7 और 8 जुलाई को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश समेत इन 4 राज्यों का करेंगे दौरा

KNEWS DESK… पीएम मोदी का 7 और 8 जुलाई को चार प्रदेशों का दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 औऱ 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का दौरा करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 36 घंटे के अंदर लगभग एक दर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

दरअसल आपको बता दें कि पीएम मोदी चारों प्रदेशों के दौरे के दौरान लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी का यह प्रस्तावित दौरा बीजेपी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

इन प्रमुखों शहरों में पीएम मोदी के हैं कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों के पांच प्रमुख शहरों में रायपुर (छत्तीसगढ़), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) में एक दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जहां वह परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

7 जुलाई को पीएम मोदी दिल्ली से सबसे पहले जाएंगे रायपुर

जानकारी के लिए बता दें कि 7 जुलाई को पीएम मोदी दिल्ली से सबसे पहले रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के विभिन्न छह-लेन खंडों की आधारशिला रखना शामिल है। इसके बाद वह एक सार्वजनिक बैठक करेंगे

About Post Author