उत्तराखंड, देहरादून : प्रदेश में भू माफिया की नजर सरकारी जमीनों पर लम्बे समय से पड़ी हुई है। जिसे ये भू माफिया लगातार खुर्द बुर्द कर रहे हैं। राजधानी देहरादून में तो भू माफियाओं का यह खेल लगातार जारी है। इसे लेकर विपक्षी दल ही नहीं बल्कि भाजपा के विधायक भी मुखर हुए हैं। देहरादून में धर्मपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सरकारी भूमि को लगातार भू माफियाओं द्वारा खुर्द बुर्द किया जा रहा है। उन्होने इसे लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कई बार इस बारे में कार्यवाही करने को कहे जाने के बावजूद इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
नगर निगम और जिला प्रशासन के इसे लेकर उदासीन
देहरादून की धर्मपुर विधानसभा से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने नगर निगम ओर जिला प्रशासन को कई बार अपनी विधानसभा में सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा खुर्द बुर्द किये जाने की शिकायत के बावजूद उसपर कार्रवाई न होने पर नगर निगम और जिला प्रशासन की सुस्ती बताया। जिसके बाद उन्होने अब इसे लेकर मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु को पत्र लिखा जिसमें उनके क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने की उच्चस्तरीय जांच की मांग करी ।