अमेठी। अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के साथ-साथ जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने गौशाला का निरीक्षण किया तथा अगहर गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं उसके निस्तारण हेतु यथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इसमें शासन द्वारा निर्धारित बिंदु पर चर्चा की
दरअसल आपको बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल तक पहुंचने में आ रही समस्याओं को जाना तथा उसके निराकरण के लिए यथा उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए और साफ तौर पर कहा कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं वह लाभार्थियों तक निर्बाध रूप से पहुंचनी चाहिए। स्वास्थ्य, खाद बीज की उपलब्धता, किसान सम्मान निधि सहित बिजली के क्षेत्र में भी प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि सरकार ने जो शेड्यूल तय किया है उसके हिसाब से जनता को बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहनी चाहिए । उसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं आनी चाहिए। जो भी निर्माण के कार्य चल रहे हैं वह समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से मानकानुसार पूरा किया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रभारी मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव और नीतीश कुमार ने देश बचाने का अभियान चलाया है और यह अभियान वह 2019 में भी चला चुके हैं। उस समय बुआ बबुआ सभी लोग मिलकर अभियान चलाए थे फिर भी मोदी जी की राह रोक नहीं पाए थे। अखिलेश यादव हताश और निराश व्यक्ति हैं उन्होंने वरासत और विरासत के आधार पर सत्ता पाई है ना कि जनादेश के आधार पर। जनता ने जनादेश नहीं दिया था। इतने हताश और निराश हैं कि कभी कहते हैं ईवीएम खराब है और कभी कहते हैं बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। उनको गद्दी के लिए पागलपन का भूत सवार है। लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता उनको नकार चुकी है। उनके मुख्यमंत्री रहते 2014 में लोकसभा का चुनाव हुआ और बीजेपी ने 73 सीटें जीती। उनके मुख्यमंत्री रहते 2017 में चुनाव हुआ बीजेपी गठबंधन के साथ 325 सीटें जीती। 2019 में वह सबको इकट्ठा किए फिर भी हम 64 सीटें उत्तर प्रदेश में जीते। 2022 में चुनाव हुआ चाचा भतीजा सब मिल गए फिर भी हम 2 तिहाई से अधिक सीटों से जीते। देश में मोदी जी और उत्तर प्रदेश में योगी जी के पक्ष में जनता है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और योगी मोदी जी पर जनता का विश्वास है इसीलिए लगातार जनता जनादेश दे रही है। योगी जी द्वारा माफियाओं की जमीन पर फ्लैट देने की बात पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का ऐलान है कि जो भू-माफिया है या फिर वह सरकार की जमीनों का अतिक्रमण कर लिए हैं या फिर गलत तरीकों से धन अर्जित किया है उन सभी को सरकारी संपत्ति घोषित कर गरीबों में बांट दी जाएगी और उससे गरीबों का कल्याण होगा।