KNEWS DESK… देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंड़ में फेरबदल किया है। जानकारी को अनुसार आतिशी को वित्त एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद से कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने चालू वित्त वर्ष को बजट भी पेश किया था लेकिन अब वित्त एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दे दी गई है।
दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में पिछले कुछ महीनों में कई बार मंत्री पदों में फेरबदल किया जा चुका है। शराब नीति मामले में जेल गए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद इस साल मार्च में सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली थी। केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर भी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमलावार हैं। अरविंद कह रहे हैं। पीएम मोदी उपराज्यपाल के जरिए सरकार चलाना चाहते हैं। यह दिल्ली की चुनी हुई सरकार का अपमान है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार के पास है, लेकिन कुछ दिन बाद ही केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई।