उत्तराखंड- उत्तराखंड में आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा जोर-शोर से जुटी हुई है। इसी के तहत अपनी जनता में पकड़ बनाने को लेकर वे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिन देहरादून में सर्वे चौक के निकट आइआरडीटी सभागार में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी वर्चुअली जुड़े थे साथ ही मुख्यमंत्री धामी और पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे लेकिन कार्यक्रम के पश्चात एक ऐसी घटना हुई जिससे पार्टी को शर्मसार होना पड़ा। दरअसल, कार्यक्रम के पश्चात पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहस हो गयी और वे वहीं लड़ने लगे। जिससे आसपास बहुत शोर होने लगा। इस दौरान कार्यकर्ता लड़ते हुए वहीं आ पहुंचे जिससे सुरक्षाकर्मी तुरन्त सक्रिय हुए और उन्हें वहां से बाहर खदेड़ दिया। कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट से मुख्यमंत्री भी थोड़े असहज नज़र आए।
‘आप’ ने कसा तंज, कहा सीएम की पकड़ कार्यकर्ताओं पर ही कमजोर
बीते दिन ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट के कारण पार्टी की किरकिरी हो रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के पार्टी समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री धामी पर तंज कसते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा के कार्यकर्ताओं का शिष्टाचार दुनिया देख रही है। कभी इनके मंत्री आम आदमी को सड़क पर पीटते नजर आते हैं तो कभी कार्यकर्ताओ के बीच ही मारपीट देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की न तो अपने कार्यकर्ताओं पर पकड़ है और न ही अधिकारियों पर यही वजह है कि पहली तिमाही में 29 विभाग अपना बजट खर्च नहीं करें।