हार्ले भारत में लॉन्च करने जा रहा है अपनी सबसे कम कीमत वाली बाइक, बेहतरीन लुक के साथ गज़ब का साउंड

Harley Davidson ने अपनी आने वाली  X440 सीसी बाइक का स्टायलिंग वर्क किया है, साथ ही बाइक की इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प ने किया है| कंपनी 3 जुलाई को भारतीय मार्केट में बाइक को बहुत ही कम दाम में लॉन्च करने वाली है|कंपनी ने बाइक के साइलेंसर में धाकड़ साउंड का इस्तेमाल किया है जिसकी दमदार आवाज का वीडियो शेयर किया है कंपनी ने बाइक के लॉन्च से पहले ही बाइक की कुछ तस्वीरे शेयर की है
X440 सीसी की बाइक में कंपनी ने साइलेंसर में धमाकेदार आवाज का इस्तेमाल किया है जो बाइक को काफी आकर्षक बना रही है| साथ ही बाइक का प्राइस काफी किफायती रखा है|

सितम्बर में शुरू होगी डिलीवरी :-

इस बाइक को कंपनी के ऑफिशियल डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है, इसकी बुकिंग के लिए 25,000 रुपये अमाउंट जमा करना होगा। Harley की तरफ से भारतीय बाज़ार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक होगी |अनुमान है कि कंपनी इसे 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है। इसकी डिलीवरी इसी साल सितंबर महीने से शुरू हो सकती है।

डे-टाइम-रनिंग लाइट्स :-

ये Harley Davidson और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार पहला मॉडल है। इस बाइक का स्टायलिंग वर्क Harley Davidson द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया गया है. बाइक का लुक काफी स्टायलिश है जिसमें Harley का DNA देखने को मिलेगा। जारी हुईं तस्वीरों को देखें तो पता चलता है कि कंपनी ने इस बाइक में डे-टाइम-रनिंग लाइट्स (DRL)का इस्तेमाल किया है, जिस पर ‘Harley-Davidson’ लिखा हुआ है।

बाइक के फ्रट में USD फोर्क का प्रयोग :-

बाइक के फ्रट में टेलीस्कोपिक फोर्क के बजाय USD फोर्क देखने को मिल रहा है, वहीं पिछले हिस्सा इसे और भी ट्रेडिशनल बनाता है. बाइक के पीछे की तरफ ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. बाइक में दोनों सिरों पर Bybre डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है. इसमें कंपनी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल कर रही है,अभी यह देखा जाना बाकी है कि यह एलसीडी यूनिट है या टीएफटी यूनिट|

स्पोर्टी है बाइक का लुक :-

इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है जिस में कंपनी ने मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार दिया है| एर्गोनॉमिक्स के बारे में बात करें तो यह बिना किसी फॉरवर्ड-सेट फुटपेग या स्वेप्ट बैक हैंडलबार के साथ पेश किया गया है ।

पावर और परफॉर्मेंस:-

Harley Davidson X440 को मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया गया है और कंपनी ने इस बाइक में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 30-35 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि, इसमें स्लिपर क्लच को भी बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा ।

About Post Author