ग्वीनबड़ा गांव में गुलदार का आतंक, बकरी चुगाने गए व्यक्ति पर किया हमला

उत्तराखंड-  उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में मानव व वन्य जीव के संघर्ष होना एक सामान्य बात हो गयी लेकिन गंभीरता इस बात को लेकर है कि ये संघर्ष लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के लिए भी एक प्रकार का संकट खड़ा हो गया है। बीते दिन एक और ऐसा ही मामला आया जहां द्वारीखाल ब्लाक के ग्वीन गांव में दिनेश को बकरी चराते समय एक गुलदार ने हमला कर दिया। हमले के दौरान दिनेश ने भी हिम्मत नहीं हारी और गुलदार की गर्दन को दबोच लिया। इतने में शोर की आवाज सुनने से नजदीक के लोग मौके पर पहुंचे और दिनेश को गुलदार से अगल कर वहां से भगा दिया। जिससे दिनेश की जान बच गयी। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल के लिए ले जाया गया।

बकरी चराते समय किया गुलदार ने हमला

गुलदार के हमले की घटना बीते दिन उस समय की हुई जब ग्रामीण दिनेश पंवार अपनी बकरी चराने गए। इस दौरान अचानक से गुलदार से उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान दिनेश घायल भी हुए बावजूद इसके उन्होंने अपनी बहादुरी दिखाते हुए गुलदार को दबोच लिया जिसने जोर-जोर से शोर मचाया जिससे और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और गुलदार पर हमला कर उसे भगा दिया। जिसके बाद दिनेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

About Post Author