पीएम मोदी ने दिए ये खास तोहफे, बाइडेन और फर्स्ट लेडी को गिफ्ट

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का एक ग्रीन हीरा तोहफे के तौर पर दिया| जिस बॉक्स में रखकर ये हीरा दिया गया, उस पर कश्मीरी कारीगरी साफ देखी जा सकती है| पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक खास तोहफा दिया|

 

आज शाम होगी द्विपक्षीय बैठक

अमेरिका में इस समय रात हो चुकी है. संभावना है कि अब इस खबर से जुड़ी बड़ी अपडेट आज शाम ही आएंगी. व्हाइट हाउस में आज पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. इस दौरान अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन और भारत के एनएसए अजित डोवल भी मौजूद रहेंगे|

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया ये खास तोहफा

पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को हिंदू परंपरा से जुड़ा हुआ ‘दृष्टसहस्त्रचन्द्रो’ का खास तोहफा दिया. इसे उस व्यक्ति को दिया जाता है, जो एक हजार पूर्णिमा देख चुका हो. इसके साथ ही उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया|

 फर्स्ट लेडी को दिया हीरा और जो बाइडेन को ये खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का एक ग्रीन हीरा तोहफे के तौर पर दिया. जिस बॉक्स में रखकर ये हीरा दिया गया, उस पर कश्मीरी कारीगरी साफ देखी जा सकती है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक खास तोहफा दिया. उन्होंने बाइडेन को दृष्टसहस्त्रचन्द्रो का बॉक्स दिया|

स्वागत में भारतीय डांस ग्रुप ने किया परफॉर्म

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के साथ पीएम मोदी ने भारत की अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े एक संगीत कार्यक्रम में शिरकत की|

नेशनल साइंस फाउंडेशन मुख्यालय में ये बोले पीएम

वर्जीनिया के नेशनल साइंस फाउंडेशन मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा, ”हमने स्कूलों में लगभग 10,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं जिनमें बच्चों को कई प्रकार के इनोवेशन (नवाचार) के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने ‘स्टार्टअप इंडिया मिशन’ शुरू किया है. हमारा लक्ष्य इस दशक तकनीकी दशक बनाना है|”

About Post Author