शिवली कस्बे में दबंगों की दबंगई, घर में घुसकर की मारपीट

कानपुर देहात–  खरीदे गए प्लाट से जबरन रास्ता की मांग किए जाने का विरोध करने पर दबंगों ने घर के अंदर घुस कर विद्यालय प्रबंधक के परिजनों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा प्रबंधक की बहू के साथ छेड़खानी करते हुए अंगूठी उठा ले गए। पीड़ित व्यक्ति ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मार देने की धमकी देने तथा छेड़खानी करने एवं दीवार गिरा देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि शिवली कस्बे के शंकर नगर मोहल्ला निवासी रमाकांत त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय शिवदयाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसने चंद्रशेखर दुबे आवासीय जमीन खरीदी। खरीदते समय चंद्र शेखर दुबे ने लिखा पढ़ी गई थी कि प्लाट से जो 10 फीट का रास्ता निकला है वह आम रास्ता नहीं है वह उनके व्यक्तिगत प्रयोग का रास्ता है। जिसको वह अपनी आवश्यकतानुसार बंद कर सकते हैं। बीते 3 जून को वह उसी जगह पर दरवाजा लगा दिया था। 4 जून की सुबह अनुज कुमार उर्फ दिलीप पांडेय ने उनको बुला कर दरवाजा हटाने के लिए कहा जब उसने दरवाजा हटाने से मना कर दिया तो वह गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी देने लगे। उसी समय अनुज पांडेय ने मौके पर पुलिस बुला ली पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था। वह अपने कागज लेकर थाने पहुंच गया तभी मौका पाकर अनुज पांडेय पुत्र रामानंद पांडेय ने अपने सहयोगियों विजय मिश्रा पुत्र स्वर्गीय हीरालाल मिश्रा, सौरभ तिवारी पुत्र बृजभूषण उर्फ लालजी तिवारी, केशव मिश्रा पुत्र दीपक मिश्रा, ओमजी शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला, संजय अग्निहोत्री पुत्र स्वर्गीय राजन लाल अग्निहोत्री के साथ मिलकर दरवाजा एवं दीवार गिरा दी जब उनकी पत्नी ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी और बहू के मना करने पर उसको कमरे के अंदर खींच ले गए मारपीट करते हुए उसके साथ छेड़खानी की। उसी दबंग बहू की अंगूठी जमीन पर गिर गई तो उक्त लोग अंगूठी भी उठा ले गए आसपास के लोग बचाने दौड़े तो जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।