उत्तराखंड में अग्निवीर की भर्ती रैली शुरू, युवा दिखा सकेंगे अपना दम ख़म 

उत्तराखंड-  उत्तराखंड में अग्निवीर की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के इंतजार का समय अब खत्म हो चुका है। जिस भर्ती का वह इंतजार कर रहे थे, उसकी तिथि आ चुकी है। अब इन युवाओं को अपना दम देख दिखाने का साथ ही अग्निवीर बनने का मौका जल्द ही मिलने वाला है। इसको लेकर सेना के भर्ती निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बीते दिन मुख्य सचिव एसएस संधु साथ ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करी। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती पर भी बात की। इसमें रानीखेत, कोटद्वार और बनबसा में अग्निवीर की भर्ती होनी है। शुरूआत रानीखेत से होगी जिसमें 20 से 15 जुलाई के मध्य होनी है। इसके बाद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार मे भर्ती आयोजित होगी। जो 1 से 10 सितम्बर तक चलेगी। जिसके बाद चंपावत जिले के बनबसा में 1 से 10 नवंबर तक होनी है।

भर्ती रैलियों के आयोजन को लेकर राज्य से मिलेगा बेहतर सहयोग

अग्निवीर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को अब जल्द ही अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही अग्निवीर में भर्ती होने का सपना भी साकार हो सकेगा। भर्ती रलियों के सफल आयोजन के लिए तैयारिया पूरी मुस्तैद है। राज्य शासन प्रशासन का भी इसमें सहयोग रहेगा। इसको लेकर एडीजी मेजर जनरल ने बीते समय में राज्य में हुई भर्ती रैलियों पर शासन प्रशासन के द्वारा किये गए सहयोग को लेकर आभार व्यक्त करने के साथ ही आने वाली भर्ती रैलियों पर भी सहयोग की उम्मीद की है।

About Post Author