5 जनवरी से शुरू रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी से होगी घरेलू सीजन की शुरुआत, ये है शेड्यूल

KNEWS DESK-  रणजी ट्रॉफी भारत की एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता है। यह भारत के राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बीच में खेला जाता है। यह प्रतियोगिता भारतीय क्रिकेट के पितामह कहे जाने वाले जामनगर के महाराजा कुमार रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया है। इन्हें “रणजी” और “स्मिथ” नाम से भी जाना जाता था। रणजी ट्रॉफी 2024 में 19 फरवरी तक ग्रुप मुकाबले खेले जाएंगे| वहीं नॉक आउट राउंड 23 फरवरी से 14 मार्च के बीच आयोजित होंगे| बता दें कि रणजी ट्रॉफी भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है| इस टूर्नामेंट में चार एलिट ग्रुप होते हैं, जिनमें 8-8 टीमें होती हैं|

 

 

इस दिन से शुरू है रणजी ट्रॉफी की शुरूआत

रणजी ट्रॉफी 2023-24 की शुरुआत 5 जनवरी, 2024 से होगी| वहीं घरेलू सत्र 2023-24 की शुरुआत 28 जून, 2023 से दिलीप ट्रॉफी के ज़रिए होगी|

दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप ट्रॉफी के बाद 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच देवधर ट्रॉफी खेली जाएगी| फिर पारंपरिक ईरानी कप, जिसमें रणजी चैंपियन (सौराष्ट्र) और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला होगा, यह 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा|

शेड्यूल के हिसाब से, सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच खेली जाएगी. इसके बाद 50 ओवर वाली विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच होगी. दोनों व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में एलीट और प्लेट (Elite and Plate) डिवीजन होंगे. प्रीमियर डिवीजन में आठ टीमों के तीन ग्रुप होंगे, जबकि निचले डिवीजन में सात टीमों के दो ग्रुप शामिल होंगे. प्रतियोगिता में दो प्री क्वार्टर फाइनल, चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा|

पांचों ग्रुप की टॉप-2 टीमें नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी. ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी और उन्हें अंक, जीत और नेट रन रेट के आधार पर 1 से 5 की रैंकिंग पर रखा जाएगा. जबकि, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को समान मानदंडों का उपयोग करके 6-10 रैंक दी जाएगी| छठे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमों के साथ क्वार्टर फाइनल में सीधा जगह बनाएगी, जबकि 7 से 10 रैंकिंग वाली टीमें प्री क्वार्टर फाइनल में मुकाबला करेंगी|

About Post Author