उत्तराखंड- देहरादून शहर में चोरों का बोलबाला है। ये चोर रेकी करके दोपहिया वाहन को चोरी कर लेते हैं। बीते दिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोच लिया और इनके जरिये दस दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए दो आरोपितों ने बताया कि वह शहर में पहले बाइक की रेकी करते थे, बाइक का लॉक खुला होने की स्थिति में वह उसका लॉक खोलकर ले जाते थे।
बीते समय से वाहन गायब होने की आ रही थी शिकायत
मामले के सम्बन्ध में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दलिप सिंह कुवर ने बताया कि बीते कुछ समय से शहर से दोपहिया वाहन के गायब होने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसमें एक रीना निवासी विधोली से शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी स्कूटी जो थाने के समीप खड़ी थी, चोरी हो गई। वहीं ऐसी ही एक शिकायत और पुलिस को मिली जिसमें रोहनदास ने भी अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत लिखवाई। जिसके बाद प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट की देखरेख में पुलिस की टीमें चोरों को दबोचने के लिए बनाई गई साथ ही 350 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। बीते रविवार को पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध आते दिखे इस पर पुलिस द्वारा उन्हें रोककर गाड़ी के कागजात मांगे गए लेकिन वे कोई भी कागज नहीं दिखा पाए। आरोपितों में संदीप कटारिया सेलाकुई, नावेद सेलाकुई से दस दोपहिया वाहन बरामद किए गए। जिसमें सात बाइक और तीन स्कूटी थी।