KNEWS DESK- ट्विटर के सह-संस्थापक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने बड़ा दावा किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भारत की तरफ से ट्विटर को कई अकाउंट्स को ब्लॉक करने की सिफारिश की गई थी| डोर्सी के दावे के अनुसार, भारत सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर हैंडल्स को बैन करने के लिए कई बार कहा गया था|अब विपक्ष ने इसे मुद्दा बना दिया है और मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है वैसे तो इस मामले में अब तक सरकार की तरफ से कोई भी राय नहीं आई है|
यूथ कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने जैक डोर्सी के इंटरव्यू की एक क्लिप सांझा की है| इस इंटरव्यू के दौरान डोर्सी से कई सवाल पूछे गए| इन्हीं सवालों में एक सवाल ये था कि क्या कभी किसी सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई? इस सवाल का जबाव देते हुए डोर्सी ने बताया कि ऐसा कई बार हुआ और डोर्सी ने भारत का उदाहरण दिया| डोर्सी ने कहा कि सरकार की तरफ से उनके कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की बात कही गई साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर ऑफिस बंद करने की भी धमकी दी गई| डोर्सी ने कहा कि यह सब भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हुआ| डोर्सी ने इसी तरह तुर्किए का भी उदाहरण देते हुए बताया कि वहां भी सरकार की तरफ से ट्विटर को उनके देश में बंद करने की धमकी दी गई थी| डोर्सी ने कहा कि तुर्किए में उनकी कंपनी ने सरकार के खिलाफ कई मुकदमे लड़े और जीते भी|
ट्विटर के सह-संस्थापक डोर्सी के इंटरव्यू की क्लिप सांझा करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर लिखा कि लोकतंत्र की जननी – अनफिल्टर्ड| किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान, मोदी सरकार ने हम पर दबाव डाला और कहा कि हम आपके दफ्तरों को बंद कर देंगे, आपके कर्मचारियों के घरों पर छापा मारेंगे| अगर आपने हमारे कहे का पालन नहीं किया|