किसान संसद में लिया गया फैसला, 14 जून को हरियाणा बन्द का एलान

KNEWS DESK…. मांठोडी टोल प्लाजा के पास किसानों ने जनसभा को आयोजित किया। जहां पर उन्होने बड़ा फैसला लिया है। 14 जून को हरियाणा बन्द का किसान संसद ने एलान किया।

दरअसल आफको बता दें कि कुंडली-मानेसर -पलवल एक्सप्रेस-वे के मांठोडी टोल प्लाजा के पास किसानों की जनसभा आयोजित हुई। जिसमें हरियाणा का अलग हाईकोर्ट बनाने, हिन्दू विवाह अधिनियम में संशोधन कर समगौत्र विवााह पर रोक लगाने, किसानों को जमीन अधिग्रहण पर बाजार रेट से चार गुना अधिक मुआवजा देने के साथ कई अहम मुद्दों पर हुई। इस दौरान 14 जून को हरियाणा बन्द का एलान किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ 18 जून को भारत बन्द के समर्थन जुटाएंगे।