उत्तराखंड- लोगों की शिकायतों के बाद अब परिवहन निगम उत्तराखंड ने आदेश दिए हैं कि यात्रियों के लिए उपलब्ध वॉल्वो एवं एसी बसों को बस अड्डे से निकलने से पूर्व की उसका एसी चालू कर दिया जाए। जिससे बस में बैठे यात्रियों को कोई असुविधा न हो। जून के इस महिने में गर्मी से पारा बहुत बढ़ गया है। देहरादून के तापमान की बात करें तो यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। ऐसे में यात्री परिवहन की एसी बसों का रुख कर रहे हैं। लेकिन यात्रियों को यहां भी राहत नहीं मिलती|
यात्रियों का कहना है कि जब बस चालू होती है तभी उसका एसी चालू किया जाता है, जबकि यात्री आधे घण्टे पहले ही बस में बैठने लगते हैं। ऐसे में उन्हें बस के अन्दर भी गर्मी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर कई यात्रियों ने लिखित और ऑनलाइन दोनों ओर से शिकायते दर्ज करवाई। मामले का संज्ञान लेकर परिवहन निगम के मण्डल प्रबन्धक संजय गुप्ता ने सभी डिपो एजीएम को आदेश जारी किए कि निगम की वॉल्वो और एसी बसों के प्लेटफॉर्म में पहुंचने से पूर्व ही एसी को चालू कर दिया जाए साथ ही कहा कि भविष्य में अगर इसकी पुनरावृत्ति होती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें सम्बन्धित ऑपरेटर के खिलाफ जुर्माना लगाया जायेगा, जो दस हजार का होगा। ये जुर्माना उनके बिल से वसूल किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसी शिकायत दोबारा उसी ऑपरेटर के खिलाफ मिलती है तो उससे अनुबंध समाप्त करने कि कार्रवाई की जायेगी।