KNEWS DESK- जापान की इंजीनियरिंग कंपनी एस्पार्क ओउल इलेक्ट्रिक कार ने 23 मई को इंग्लैंड एलविंगटन एयरफील्ड में तेज रफ्तार के लिए गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है| गिनीज बुक रिकॉर्ड में एस्पार्क ओउल इलेक्ट्रिक कार ने एक इलेक्ट्रिक कार के तौर पर इसने सबसे तेज करीब 12.87 किलोमीटर की दूरी 309.875किमी/घंटे की औसत गति से और करीब 400 मीटर की दूरी 318.857 किमी/घंटे की औसत गति से पूरी कर 2 नए रिकॉर्ड बनाए हैं|
यह एस्पार्क ओउल इलेक्ट्रिक हाइपर कार 1.72 सेकंड में 0-60 मील /घंटे (करीब 96किलोमीटर )की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 260 मील /घंटे (करीब 413 किमी /घंटा )है| यही नहीं यह कार सिंगल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और तो और इसके फ़ास्ट चार्ज से 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है|
कंपनी की आर्डर के आधार पर इसकी 50 यूनिट्स बनाने की योजना है जिसकी कीमत 2.9 मिलियन यूरो है (करीब 25 करोड़ रुपये ) होगी |