कानपुर देहात– औरैया जिले में कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बांदा के सराफा कारोबारी से लूट की वारदात हुई थी। लूट की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है| घटना में लूटी गई चांदी कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर के कमरे से बरामद हुई है। औरैया और कानपुर देहात एसपी ने संयुक्त छापेमारी कर इंस्पेक्टर और एक दरोगा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
औरैया पुलिस ने टोल पर लगे कैमरे और सराफा कारोबारी के बयानों के आधार पर भोगनीपुर पुलिस तक खुलासे के लिए जाल बिछाया। बताया गया है कि सराफा कारोबारी की रेकी कर वारदात की गई। सटीक जानकारी पर एसपी चारु निगम ने कानपुर देहात एसपी के साथ भोगनीपुर कोतवाल अजय कुमार के कमरे में दबिश दी।
मौके से फरार इंस्पेक्टर और दरोगा
कार ड्राइवर जगनंदन पाल चला रहा था। रात करीब 2:20 बजे जैसे वह लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 244 व 245 के बीच पहुंचे, तभी वहां पहले से ही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी। पास पहुंचने पर एक दारोगा वर्दी पहने युवक व एक सिपाही की वर्दी में खड़े युवक ने रोक लिया। उनके पास में दो सादे कपड़े पहने लोग भी खड़े थे।
जिनके पास पिस्टल व कार्बाइन जैसे हथियार थे। उनके कहने पर वह लोग कार से नीचे उतर गए। इसके बाद पुलिस की वर्दीधारी के साथ एक प्राइवेट व्यक्ति ने उनकी कार की तलाशी लेकर उसमें रखे दो चांदी के थैले और चालक को साथ लेकर भाग गए थे।